पटाखे की दुकान में विस्फोट में दो बच्चों की मौत

explosion in firecracker shop
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में 12 वर्षीय हिमांशु और 14 साल के पारस की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्चों के शव मलबे से निकाल लिये गये। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल बिट्टू नाम के एक अन्य बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को एक पटाखे की दुकान में हुए विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि खतौली थाना क्षेत्र के केलावड़ा गांव में एक मकान की ऊपरी मंजिल पर पटाखे की एक दुकान में अचानक विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था की दुकान की छत उड़ गयी। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में आध्यात्मिक दमन कर रही DMK सरकार : Governor

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में 12 वर्षीय हिमांशु और 14 साल के पारस की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्चों के शव मलबे से निकाल लिये गये। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल बिट्टू नाम के एक अन्य बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब तीनों घर की ऊपरी मंजिल पर स्थित पटाखों की दुकान में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घर के मालिक शादाब को हिरासत में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़