जैसलमेर में कार की टक्कर से दो किसानों की मौत: पुलिस

car accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस के अनुसार यह हादसा सांगड़ थाना इलाके में हुआ। पुलिस ने बताया कि पचपदरा निवासी किसान भूराराम (42) व सुरता राम (51) खेती के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मोहनगढ़ जा रहे थे।

जैसलमेर जिले में शुक्रवार रात एक कार की टक्कर से दो किसानों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह हादसा सांगड़ थाना इलाके में हुआ। पुलिस ने बताया कि पचपदरा निवासी किसान भूराराम (42) व सुरता राम (51) खेती के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मोहनगढ़ जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि भेलानी टोल नाके के पास ट्रैक्टर का एक टायर पंचर हो गया, उसे ठीक करने के दौरान एक कार ने ट्रैक्टर को तेज गति से टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि किसानों को अस्पताल ले जाया गया जहां जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़