उक्रेन में दो भारतीय छात्रों की चाकू घोंप कर हत्या, एक घायल

[email protected] । Apr 11 2016 4:22PM

उक्रेन के एक मेडिकल कालेज में दो भारतीय छात्रों की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई है जबकि हमले में एक अन्य भारतीय छात्र घायल हो गया है।

उक्रेन के एक मेडिकल कालेज में दो भारतीय छात्रों की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई है जबकि हमले में एक अन्य भारतीय छात्र घायल हो गया है। कथित रूप से तीन उक्रेनी नागरिकों ने भारतीय छात्रों पर रविवार को हमला किया। इस हमले में मरने वालों की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के प्रणव शाण्डिल्य और इसी प्रदेश के गाजियाबाद के अंकुर सिंह के रूप में की गई। आगरा के इंद्रजीत सिंह चौहान पर भी चाकू से वार किया गया। चौहान एक अस्पताल में भर्ती है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया, ‘‘एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उझेगोरोद मेडिकल कालेज (उक्रेन) में तीन उक्रेनी नागरिकों ने रविवार, 10 अप्रैल की सुबह तीन बजे के करीब तीन भारतीय छात्रों पर चाकूबाज से हमला किया।’’ शाण्डिल्य उझेगोरोद मेडिकल कालेज के तीसरे साल का छात्र था जबकि सिंह चौथे साल का छात्र था। स्वरूप ने बताया, ‘‘उसके (चौहान के) बयान के आधार पर पुलिस ने युक्रेनी नागरिकों को गिरफ्तार किया जो उक्रेनी सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे। रिपोर्टों के अनुसार युक्रेनी नागरिकों के पास से तीन भारतीय छात्रों के पासपोर्ट, दस्तावेज और खून सना चाकू बरामद किया गया।’’ प्रवक्ता ने बताया कि कीव में भारतीय दूतावास को रविवार को तकरीबन 11 बजे पूर्वाह्न घटना की सूचना दी गई थी और वह पुलिस, युनिवर्सिटी प्रशासन तथा अन्य स्थानीय संपर्कों से तथ्यों की जानकारी पाने की कोशिश कर रहा है। स्वरूप ने कहा, ‘‘दूतावास ने दोनों मृत छात्रों के परिवारों से बात की है। दोनों शव भारत भेजने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाइयां की जा रही हैं। दूतावास भारतीय छात्रों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे भी उक्रेन के विदेश मंत्रालय के समक्ष मजबूती से उठा रहा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़