अलवर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल

अरावली विहार थाने के सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा, इस दुर्घटना में थार के चालक की भी मौत हो गई। दूसरी कार में सवार लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
अलवर में शनिवार देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई व दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह हादसा अरावली विहार थाना क्षेत्र में दो कारों और एक मोटरसाइकिल की टक्कर के कारण हुआ।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की पहचान जतिन और मोनू के रूप में हुई है जिनके शव जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना भूरा सिद्ध हनुमान मंदिर मार्ग पर उस समय हुई जब मंदिर से तेज गति से निकल रही थार गाड़ी की मंदिर की ओर आ रही कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण थार कई बार पलटी और पास से गुजर रही एक मोटरसाइकिल से टकरा गई।
अरावली विहार थाने के सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा, इस दुर्घटना में थार के चालक की भी मौत हो गई। दूसरी कार में सवार लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
अन्य न्यूज़











