अमरावती में भी उदयपुर जैसा हत्याकांड! नुपुर के समर्थन में पोस्ट के बाद दवा व्यवसायी का 'सर तन से जुदा'

Amravati  murder
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 2 2022 1:23PM

पूरी घटना 21 जून की बताई जा रही है। जब दवा व्यवसायी उमेश कोल्हे के ऊपर चाकू से वार कर दिया। बीजेपी पूरे मामले की एटीएस से जांच करवाने की मांग कर रही है। अमरावती विधायक रवि राणा ने पुलिस प्रशासन की मंशा पर सवाल उठाए हैं।

उदयपुर कांड से पहले अमरावती में भी ऐसा ही दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ था। नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने के बाद उमेश नामक एक कैमिस्ट की हत्या कर दी गई। इस मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। लेकिन उमेश की हत्या ने बहुत सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। ये कहा जा रहा है कि उन्होंने नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखा था। उसके बाद उनको धमकियां मिली शुरू हो गई थी। जिसके बाद एक दिन उनका कत्ल कर दिया जाता है। पूरी घटना 21 जून की बताई जा रही है। जब दवा व्यवसायी उमेश कोल्हे के ऊपर चाकू से वार कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: उदयपुर में दर्जी को मारने का किसने दिया था ऑर्डर? दहशतगर्दों की टोली के तीन और गिरफ्तार, बनाया था ये बैकअप प्लान

ये उदयपुर कांड से पहले की घटना है। लेकिन उस वक्त इसे लाइमलाइट नहीं मिली। लेकिन कन्हैया लाल की निर्मम हत्या और महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बीच ये सामने आया है कि दवा व्यापारी ने भी नुपुर शर्मा का समर्थन किया था। बताया जा रहा है कि जब वो घर जा रहे थे। उनके साथ उनके बेटे और बहू भी थीं। कैश भी साथ था, लेकिन बदमाशों ने ये रकम लूटी नहीं। जिससे साफ पता चलता है कि वो हत्या करने के इरादे से ही आए थे। दुकान बंद करने के बाद जब दवा व्यवयासी उमेश घर जा रहे थे। उस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया। मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग पहुंचे और गला काटकर हत्या कर दी। 

इसे भी पढ़ें: नुपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, उदयपुर की घटना के लिए वह अकेली जिम्मेदार: सुप्रीम कोर्ट

पुलिस ने जांच के आधार पर आतिफ रशीद, शमीम फिरोज अहमद, शाहरुख पठान, मुदस्सिर अहमद को गिरफ्तार किया है। बीजेपी पूरे मामले की एटीएस से जांच करवाने की मांग कर रही है। अमरावती विधायक रवि राणा ने पुलिस प्रशासन की मंशा पर सवाल उठाए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़