बच्चों के विकास में वैश्विक रोल मॉडल बन सकता है भारत: यूनीसेफ

UNICEF says India can become global role model in growth of children
यूनीसेफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत ने पिछले दशक में बच्चों के विकास के मामले में प्रभावी प्रगति की है लेकिन बच्चों का एक वर्ग ऐसा भी है जो असमानता या संसाधनों की कमी के चलते इससे अछूता रह जाता है।

नयी दिल्ली। यूनीसेफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत ने पिछले दशक में बच्चों के विकास के मामले में प्रभावी प्रगति की है लेकिन बच्चों का एक वर्ग ऐसा भी है जो असमानता या संसाधनों की कमी के चलते इससे अछूता रह जाता है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) में उप कार्यकारी निदेशक जस्टिन फोरसिथ ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि भारत इससे जुड़े मुद्दों पर वास्तव में ध्यान दे सकता है और बाकी दुनिया के लिए विकास का मॉडल बन सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बच्चों के विकास के संबंध में कई मुद्दों पर हुई भारत की प्रगति से प्रभावित हैं। पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मौत के मामले में 67 प्रतिशत की कमी आई है।’’ यूनीसेफ इंडिया की एक अधिकारी ने कहा कि फोरसिथ ने जिन आंकड़ों का हवाला दिया है वे राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) से लिये गये हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़