"निर्बाध विद्युत आपूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य"

Dhirendra Singh
PR

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों के संग स्विच ऑन कर विद्युत आपूर्ति का शुभारंभ किया। इससे पहले भी विगत माह 07 जुलाई 2025 को उक्त बिजली घर से ग्राम तिरथली, नगला हुकम सिंह, नगला भटोना, नगला हांडा, नगला जहानू, तिरथली खेड़ा और कुरैव को जोड़ा ही जा चुका है। इन सभी गांवों को अब निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी।

प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। जैसा कि पिछले दिनों ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति में दिक्कतें आ रही थीं, उस कमी को दूर करने के लिए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना प्राधिकरण और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहयोग से ग्रामों के लोड को प्राधिकरण द्वारा बनाए गए बिजली घरों पर डालने की योजना बनाई गई थी। इसी क्रम में आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को जेवर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 28 स्थित विद्युत केंद्र से आज ग्राम मुरादगढ़ी, वीरमपुर, चकवीरमपुर और नगला शाहपुर को भी जोड़ दिया गया।  

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों के संग स्विच ऑन कर विद्युत आपूर्ति का शुभारंभ किया। इससे पहले भी विगत माह 07 जुलाई 2025 को उक्त बिजली घर से ग्राम तिरथली, नगला हुकम सिंह, नगला भटोना, नगला हांडा, नगला जहानू, तिरथली खेड़ा और कुरैव को जोड़ा ही जा चुका है। इन सभी गांवों को अब निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी। 

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि "बिजली हर नागरिक का अधिकार है और हमारी सरकार इस अधिकार को हर गांव तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह ग्रामीण विकास की दिशा में बड़ा कदम है। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि जेवर विधानसभा का कोई भी गांव अंधेरे में न रहे तथा सभी को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से मिल सके।"

इस मौके पर दर्जनों ग्रामों के लोगों के साथ साथ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़