केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पारिस्थितिकी, सामाजिक, पर्यावरणीय स्थिरता पर जोर दिया

Anupriya Patel
ANI

पटेल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री हैं। आईसीएसआई के अध्यक्ष बी नरसिम्हन ने विकास और नवाचार को बढ़ावा देने वाले एक सुसंगत वातावरण के निर्माण में सभी प्रयासों को समन्वित करने पर जोर दिया।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी सचिवों जैसे पेशेवरों के सही मार्गदर्शन से स्थिरता के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय स्तंभ फल-फूल सकते हैं।

एक बयान के अनुसार, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के 56वें ​​स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि आईसीएसआई और उसके सदस्य विकसित भारत बनाने की आकांक्षा को साकार करने में भागीदार बनें।

संस्थान ने बयान जारी कर मंत्री के हवाले से कहा, ‘‘वर्तमान समय में स्थिरता की बहुत प्रासंगिकता है। स्थिरता के तीन स्तंभ - आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय - तभी फल-फूल सकते हैं, जब आप जैसे शासन पेशेवरों द्वारा सही मार्गदर्शन किया जाए।’’

पटेल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री हैं। आईसीएसआई के अध्यक्ष बी नरसिम्हन ने विकास और नवाचार को बढ़ावा देने वाले एक सुसंगत वातावरण के निर्माण में सभी प्रयासों को समन्वित करने पर जोर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़