PM के लिए अमर्यादित भाषा बताती है कि हताश विपक्ष हथियार डाल चुका है: नकवी

unlimited-language-for-pm-tells-that-desperate-opposition-has-put-weapons-says-naqvi
[email protected] । May 14 2019 5:07PM

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि जो लोग नरेन्द्र मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें भी एहसास है कि मोदी के प्रति लोगों में अपार स्नेह है। नकवी ने कहा कि राजनीति में और सामाजिक जीवन में लोगों की अपनी मर्यादित भाषा होनी चाहिए।

नयी दिल्ली। चुनाव प्रचार में शब्द मर्यादा के उल्लंघन एवं अभद्र भाषा के उपयोग के लिये विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि ‘गाली गैंग’ का यह कृत्य दर्शाता है कि ये चुनावी जंग पूरी होने से पहले ही हताशा में हथियार डाल चुके हैं। नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी के लिए विद्वेष की भावना रखने वाला गाली गैंग पूरी तरह से ‘शुगर फ्री’ हो गया है। उनके बीच ऐसी प्रतिस्पर्धा चल रही है कि अगर गाली का कोई शब्दकोश हो, तो वह भी शर्मिन्दा हो जाए।

उन्होंने कहा ‘‘ इस प्रतिस्पर्धा में विपक्ष के लोग सारी मर्यादाएं ध्वस्त कर रहे हैं । यह इस बात का प्रमाण है कि चुनावी जंग पूरी होने से पहले ही मोदी के विरोधी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। विपक्ष की यह स्थिति ‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे’ जैसी है।’’ केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि जो लोग नरेन्द्र मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें भी एहसास है कि मोदी के प्रति लोगों में अपार स्नेह है। नकवी ने कहा कि राजनीति में और सामाजिक जीवन में लोगों की अपनी मर्यादित भाषा होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: मॉमस्प्रेसो के मॉम्स मेनिफेस्टो सर्वे का खुलासा- 70% भारतीय माताओं को सुरक्षा की चिंता

गौरतलब है कि नकवी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब महीनों तक चुप्पी साधे रहने के बाद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मंगलवार को अपने एक लेख में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कही गई ‘नीच’ वाली टिप्पणी को सही बताया और उन्हें सबसे खराब भाषा प्रयोग करने वाला प्रधानमंत्री कहा। इससे एक दिन पहले ही बसपा प्रमुख मायावती, प्रधानमंत्री पर निजी हमला कर चुकी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़