उप्र : कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस के टुकड़े मिलने से सनसनी, प्रशासन ने सफाई कर करायी पुष्प वर्षा

Kanwar
प्रतिरूप फोटो
ANI

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल सफाई कराकर वहां से गुजर रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी कांवड़िया प्रभावित नहीं हुआ। स्थिति शांतिपूर्ण है।

फिरोजाबाद जिले के उत्तर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गयी। प्रशासन ने आनन-फानन में रास्ते की सफाई करवाकर स्थिति को संभाला।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तर थाना क्षेत्र में कोटला चौराहे के पास कांवड़ यात्रा मार्ग पर रविवार देर शाम मांस के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल सफाई कराकर स्थिति को संभाला। उत्तर थाना प्रभारी संजुल पांडे ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने कोटला चौराहे के ऊपर बने फ्लाईओवर से मांस के कुछ टुकड़े नीचे सड़क पर फेंक दिए थे।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल सफाई कराकर वहां से गुजर रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी कांवड़िया प्रभावित नहीं हुआ। स्थिति शांतिपूर्ण है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़