हरियाणा में OPS के लिए को लेकर मचा बवाल, मुख्यमंत्री आवास के पास कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

haryana protest
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 19 2023 6:22PM

हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम का मुद्दा गर्मा गया है। रविवार को सरकारी कर्मचारियों ने मांग है कि राज्य में पुरानी पेंशन योजना को ही लागू किया जाए। इस मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास के पास में जोरदार प्रदर्शन किया।

हरियाणा में बजट सत्र से पहले ओल्ड पेंशन स्कीम का मुद्दा गर्मा गया है। इस मामले में रविवार को पूरे राज्य के सरकारी कर्मचारियों ने पंचकूला से चंडीगढ़ कूच किया और मुख्यमंत्री आवास के पास में जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मांग है कि राज्य में पुरानी पेंशन योजना को ही लागू किया जाए।

कर्मचारी अपनी इस मांग को लेकर रविवार को प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री आवास के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। पेंशन बहाली संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रवीण देशवाल का कहना है कि राज्य के 70 हजार कर्मचारियों ने इस विरोध में हिस्सा लिया है। उन्होंने राजस्थान का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया है। मगर हरियाणा में भाजपा सरकार इस मामले में बात नहीं करती है। सरकार को भी पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करना चाहिए।

पुलिस ने किया वाटर कैनन का उपयोग
वहीं प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को रोकने और तितर बितर करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। इस तैनाती के साथ ही पुलिस ने कर्मचारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी उपयोग किया। बता दें कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर राज्य के कर्मचारी पंचकूला से चंडीगढ़ की ओर बढ़े थे। मगर सभी कर्मचारियों को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। कर्मचारियों को प्रदर्शन करने से रोकने पर कर्मचारी काफी भड़क गए। बाद में कर्मचारियों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प भी हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़