उत्तर प्रदेश में अब पुलिसकर्मियों को हर 10 दिन में एक छुट्टी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने काम के अत्यधिक दबाव से गुजर रहे पुलिसकर्मियों को 10 दिनों की ड्यूटी के बाद एक दिवस की छुट्टी देने का फैसला किया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने काम के अत्यधिक दबाव से गुजर रहे पुलिसकर्मियों को 10 दिनों की ड्यूटी के बाद एक दिवस की छुट्टी देने का फैसला किया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश की तरह हर 10 दिन की ड्यूटी पर एक छुट्टी देने का निर्णय लिया है। अभी तक पुलिसकर्मियों को एक भी दिन साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलता था।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी रोजाना लम्बी और अनियमित अवधि की ड्यूटी करते हैं। इसका सीधा दुष्प्रभाव उनके स्वास्थ्य, व्यवहार और कार्यों की गुणवत्ता पर पड़ता है। इस कारण वे अपने व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक प्रतिबद्धताओं का भी सही प्रकार से निर्वहन नहीं कर पाते हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिये जाने की मांग अर्से पुरानी है। लखनऊ में कुछ थानों में कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का प्रयोग किया गया था लेकिन फिर स्टाफ की कमी का हवाला देकर उसे बंद कर दिया गया था।
अन्य न्यूज़