Vaishno Devi Landslide: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने घटना पर जताया दुख, PM ने उमर अब्दुल्ला से की बात

Vaishno Devi Landslide
ANI
अंकित सिंह । Aug 27 2025 2:27PM

प्रधानमंत्री मोदी ने X पर कहा कि श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में हुए भूस्खलन के कारण हुई जान-माल की हानि दुखद है। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में हुए भूस्खलन में तीर्थयात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया कि माता वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रा मार्ग पर भूस्खलन में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की दुखद घटना अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूँ।

इसे भी पढ़ें: जम्मू क्षेत्र में बारिश का कहर, बिजली और मोबाइल सेवाएं ठप, उमर अब्दुल्ला बोले- लगता है लोगों से कट गया हूं

प्रधानमंत्री मोदी ने X पर कहा कि श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में हुए भूस्खलन के कारण हुई जान-माल की हानि दुखद है। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूँ। जानकारी के मुताबिक मोदी ने जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है और उन्हें स्थिति की पूरी जानकारी दी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। 

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज थोड़ी राहत मिली है क्योंकि बारिश लगभग थम गई है। निचले इलाकों से पानी कम होने लगा है। आपदा से हुए नुकसान का विवरण आपके सामने है। 2014 में भी इसी पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था। इसका मतलब है कि पुल के इस हिस्से से कुछ जोखिम जुड़ा है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी घटना दोबारा न हो। नदी के किनारे बसे घरों के लिए भी हमें कदम उठाने होंगे। राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।

इसे भी पढ़ें: Rescue Video | विकराल रूप में बह रही थी नदी... बीचो-बीच फंसे थे CRPF के 22 जवान, भारतीय सेना ने जान पर खेलकर सभी को बचाया

रक्षा मंत्री राजनथ सिंह ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण हुई बहुमूल्य जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़