उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा: AAP नेता गोपाल राय ने LG आवास के बाहर डाला डेरा

नयी दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए सोमवार की देर रात उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के बाहर डेरा डाला। राय ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र बाबरपुर में हालात तनावपूर्व हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में पुलिस बल तैनात नहीं है।
Delhi Cabinet Minister, Gopal Rai outside Delhi Lieutenant Governor Anil Baijal's residence: I'm waiting here to meet the LG over violence that broke out in North-East Delhi. We request him to deploy security forces & arrest the perpetrators so that peace & harmony are restored. pic.twitter.com/gZ42vdYoby
— ANI (@ANI) February 24, 2020
राय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा, ‘‘मैं बिगड़ती कानून-व्यवस्था के हालात पर चर्चा के लिए उपराज्यपाल के आवास के बाहर पहुंचा हूं। हिंसा में शामिल लोग गोलीबारी कर रहे हैं।’’ बाद में दिलीप पांडे, संजीव झा, अखिलेश पति त्रिपाठी समेत कई आप विधायक उपराज्यपाल के आवास के बाहर एकत्र हो गए।
अन्य न्यूज़