Z प्लस सिक्योरिटी, फाइव स्टार होटल में मजे, महीनों तक किया LoC का दौरा, PMO अधिकारी बनकर J&K के अफसरों से मिला ठग

PMO officer
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 17, 2023 2:06PM
एक वीडियो भी ठग किरन भाई पटेल का सामने आया है जिसमें उसके साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी साथ में नजर आ रहे हैं। खुद को पीएमओ का अफसर बताकर इसने जम्मू कश्मीर में लोगों को गुमराह किया।

श्रीनगर में पुलिस ने खुद को पीएमओ का अफसर बताने वाले ठग को गिरफ्तार किया है। इस ठग का नाम किरन भाई पटेल है। गुजरात के रहने वाले इस ठग का ऐसा जलवा था कि उसे कश्मीर दौरे में जेड प्लस सिक्योरिटी मिली। वो मजे से बुलेटप्रूफ गाड़ियों पर बकायदा घूमा करता था। अधिकारियों के साथ जाकर कई मीटिंग भी की और फाइव स्टार होटल्स में रुकता और इसी बहाने जम्मू कश्मीर के लोगों को ठग रहा था। उनसे पैसे भी वसूल कर रहा था। लेकिन जब सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और फिर पुलिस ने इस ठग को गिरफ्तार कर लिया। 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर भाजपा का प्रदर्शन, सतीश पूनिया बोले- शहीदों का हुआ अपमान

एक वीडियो भी ठग किरन भाई पटेल का सामने आया है जिसमें उसके साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी साथ में नजर आ रहे हैं। खुद को पीएमओ का अफसर बताकर इसने जम्मू कश्मीर में लोगों को गुमराह किया। बड़ी बात ये थी कि सिक्योरिटी के अफसर भी इस बात को नहीं समझ पाए कि खुद को पीएमओ का अफसर बताने वाला शख्स वाकई में एक ठग है। बताया जा रहा है कि वो दो से तीन बैठके भी कर चुका था और ये उसका कश्मीर का दूसरा दौरा था। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में 2022-23 में 1,547 करोड़ रुपये का निवेश आया: सरकार

किरण भाई पटेल नामक ठग ने खुद को पीएमओ में एडिश्नल डॉयरेक्टर के पद पर बताया था। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि किरण पटेल ने साल अक्टूबर से कश्मीर घाटी का दौरा कर रहा था। गिरफ्तार होने से पहले वो नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब उरी में कमान पोस्ट से होते हुए श्रीनगर के लाल चौक तक पहुंचा था।  

अन्य न्यूज़