Rajasthan: कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर भाजपा का प्रदर्शन, सतीश पूनिया बोले- शहीदों का हुआ अपमान

राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान को लेकर जबरदस्त बवाल जारी है। भाजपा ने आज उनके बयान पर राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन किया। वहीं, राजस्थान के भाजपा प्रमुख सतीश पूनिया ने साफ तौर पर कहा कि रंधावा का बयान शहीदों का अपमान है। राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी दल के नहीं होते। अपने-अपने विचारों से सरकारें चुनी जाती हैं लेकिन कल का बयान(सुखजिंदर सिंह रंधावा) कांग्रेस की फितरत को प्रदर्शित करता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि रंधावा जी शहादत कभी सियासत नहीं होती। उन्होंने जिस तरह शहीदों का अपमान किया वो अक्षम्य है।
इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: लोकसभा-राज्यसभा में आज भी हुआ संग्राम, लगे राहुल गांधी माफी मांगो के नारे
वहीं, भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जिस कांग्रेस के लिए देशभक्ति का मतलब एक परिवार की भक्ति रहा है; वह फिर पुलवामा के बलिदानियों का अपमान कर रही है, PM मोदी जी की कब्र खोदने की बात और उनके स्व. पिता का अपमान कर रही थी तथा आज indirectly हिंसा के लिए उकसा रही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी विदेशों में भारत को बदनाम और लोकतंत्र व जनादेश को नीचा दिखाकर देश का चेहरा बदरंग कर ही रहे हैं, देश की प्रगति रोकने की साजिश कर ही रहे हैं। इससे जी नहीं भरा तो रंधावा ने बलिदानियों व मोदी जी के खिलाफ हिंसात्मक बयान दिया। यह जितना दुर्भाग्यपूर्ण है, उतना ही निंदनीय भी।
इसे भी पढ़ें: Tejashwi Yadav को लेकर बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, भाजपा ने की डिप्टी सीएम के इस्तीफे की मांग
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम घुसकर मारेंगे, तो पुलवामा कैसे हो गया? उसकी जांच कराएं। आजतक पता नहीं चल पाया कि जवान कैसे शहीद हो गए। कहीं चुनाव लड़ने के लिए तो ऐसा नहीं किया गया? दरअसल, सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी हैं। इस साल राजस्थान में चुनाव होने हैं। राजस्थान में ही उन्होंने यह बयान दिया है। पिछले कई दिनों से जयपुर में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के सम्मान के लिए आंदोलनरत हैं। यही कारण है कि पुलवामा हमले को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्म है।
अन्य न्यूज़