‘वेव्स’ भारतीय कलाकारों को अपनी सामग्री वैश्विक मंच पर ले जाने में मदद करेगा: प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi
ANI

‘राइजिंग भारत समिट’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ‘वेव्स’ दुनिया भर के कलाकारों को भारत में आमंत्रित करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मनोरंजन सबसे बड़े वैश्विक उद्योगों में से एक है और इसका और विस्तार होने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पहला ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट’ (वेव्स) भारतीय कलाकारों को सामग्री तैयार करने और उसे वैश्विक बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

‘न्यूज18’ टेलीविजन चैनल द्वारा आयोजित ‘राइजिंग भारत समिट’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ‘वेव्स’ दुनिया भर के कलाकारों को भारत में आमंत्रित करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मनोरंजन सबसे बड़े वैश्विक उद्योगों में से एक है और इसका और विस्तार होने वाला है।

उन्होंने कहा कि एक-चार मई तक मुंबई में आयोजित होने वाला ‘वेव्स’ कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने और उसका जश्न मनाने का एक वैश्विक मंच है। प्रधानमंत्री ने भारत के जीवंत और रचनात्मक उद्योगों के बारे में भी बात की, जिनमें फिल्में, पॉडकास्ट, गेमिंग, संगीत, एआर और वीआर शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि ‘‘क्रिएट इन इंडिया’’ पहल का उद्देश्य इन उद्योगों को अगले मुकाम पर ले जाना है। इससे पहले, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम में कहा कि सम्मेलन ‘‘भारत में सृजन’’ चुनौतियों के माध्यम से रचनात्मक प्रतिभा को पोषित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसके तहत गेमिंग, संगीत, कॉमिक्स, एनीमेशन, दृश्य प्रभाव और प्रसारण जैसे क्षेत्रों के 400 से अधिक रचनाकारों को पहले ही चुना जा चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़