बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, एम्स में कराया गया भर्ती
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का मलेरिया टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने दिल्ली स्थिति एम्स में भर्ती कराया गया। 10 दिवसीय उत्तर बंगाल का दौरा करने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ शुक्रवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे। जहां पर वो पश्चिम बंगाल के आधिकारिक गेस्ट हाउस बंग भवन में ठहरे हुए हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्यपाल जगदीप धनखड़ मलेरिया से संक्रमित हैं और बढ़ते बुखार की समस्या को देखते हुए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। जहां पर वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के दो नेता ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए
मलेरिया टेस्ट आया पॉजिटिव
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का मलेरिया टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने दिल्ली स्थिति एम्स में भर्ती कराया गया।
West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar admitted in All India Institute of Medical Science, Delhi after testing positive for malaria.
— ANI (@ANI) October 25, 2021
(File photo) pic.twitter.com/3ILqDSnUYC
इसे भी पढ़ें: बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का विस्तार संघीय ढांचे में दखल देने का प्रयास : ममता बनर्जी
शुक्रवार को दिल्ली आए थे राज्यपाल
10 दिवसीय उत्तर बंगाल का दौरा करने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ शुक्रवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे। जहां पर वो पश्चिम बंगाल के आधिकारिक गेस्ट हाउस बंग भवन में ठहरे हुए हैं और यहीं पर उन्हें बुखार की शिकायत हुई। जिसके बाद शनिवार को खून की जांच की गई थी, जिसमें मलेरिया की पुष्टि हुई।
अन्य न्यूज़