तेज रफ्तार ट्रक का पहिया अलग होकर मोटरसाइकिल से टकराया, सवार की मौत

motorcycle
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक इलाके से गुजर रहा था, तभी उसका एक पहिया अचानक एक्सेल से अलग हो गया। पहिया उछलकर सड़क पर आ गया और यादव की मोटरसाइकिल से जा टकराया।

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बृहस्पतिवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक का पहिया अलग होकर मोटरसाइकिल से टकरा गया जिससे वाहन सवार 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा के अनुसार, यह घटना आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समृद्धि अस्पताल के पास हुई। मिश्रा ने बताया, मोटरसाइकिल सवार पंकज यादव चौबिया थाने के हवेलिया गांव का निवासी था। वह काम खत्म कर घर लौट रहा था। वह एंबुलेंस चालक था।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक इलाके से गुजर रहा था, तभी उसका एक पहिया अचानक एक्सेल से अलग हो गया। पहिया उछलकर सड़क पर आ गया और यादव की मोटरसाइकिल से जा टकराया।

मिश्रा ने बताया, टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लिया और मोबाइल फोन से उसकी पहचान की। पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने उसके परिवार को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़