ट्रेन लेट हुई तो शख्स ने राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम होने की अफवाह फैलाई, फिर मांगी माफी

नयी दिल्ली। नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में पांच बम रखे होने के दावे वाले एक यात्री के ट्वीट से सुरक्षा बल सकते में आ गये और ट्रेन देरी से चली , लेकिन बाद में यह दावा अफवाह साबित हुआ। रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यात्री मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है और उसने इसलिए ट्वीट किया था कि क्योंकि बीएसएफ में कार्यरत उसके भाई की दिल्ली आने वाली दूसरी ट्रेन के देरी से पहुंचने की वजह से राजधानी एक्सप्रेस छूट गयी थी। रेलवे प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) कानूनी कदम उठा रही है। नयी दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से शाम 4:10 बजे चलती है और गंतव्य स्टेशन पर अगले दिन सुबह सात बजे पहुंचती है।
Ye tweet mere dwara maansik tanav ki sthiti me kiya gaya tha, aaj mere bhai ki train 4 hr late ho gyi thi, jisse mujhe boht gussa tha, me iske liye bharat sarkar se maafi chahta hu.@RailMinIndia @PiyushGoyal https://t.co/tqALvgg5Yk
— Sanjeev Singh Gurjar (@sanjeevriyana1) February 28, 2020
खुद को संजीव सिंह गुर्जर बताने वाले एक यात्री ने ट्वीट किया था कि राजधानी एक्सप्रेस (12424) में पांच बम हैं जिसके बाद अधिकारियों ने ट्रेन को यहां पास में दादरी स्टेशन रोका और तलाशी शुरू की। गुर्जर ने ट्वीट के साथ रेल मंत्रालय, रेल मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली पुलिस और आईआरसीटीसी को टैग किया था। गुर्जर ने शाम 4:12 बजे ट्वीट किया था, ‘‘मैं सूचित करना चाहता हूं कि नयी दिल्ली से कानपुर सेंट्रल की तरफ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (12424) में पांच बम हैं। इस पर कृपया कोई कार्रवाई जल्द की जाए।’’ यात्री के ट्वीट पर हरकत में आते हुए आगरा के जीआरपी अधीक्षक ने शाम 5:15 बजे अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क किया गया है कि ट्रेन को जीआरपी पोस्ट दादरी में रोका जा रहा है और आरपीएफ तथा जीआरपी के संयुक्त प्रयासों से जांच की जा रही है।’’
इसे भी पढ़ें: वारिस पठान के बयान पर फडणवीस ने पूछा, क्या शिवसेना ने पहन रखी है चूड़ियां?
जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को सघन तलाशी में लगाया गया जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा और ट्रेन भी करीब दो घंटे देरी से रवाना हो सकी। यात्री ने शाम 7:16 बजे हिंदी में दूसरा ट्वीट किया और लिखा, ‘‘यह ट्वीट मैंने मानसिक तनाव की स्थिति में किया था। आज मेरे भाई की ट्रेन चार घंटे लेट हो गयी थी, जिससे मुझे बहुत गुस्सा आया। मैं इसके लिए भारत सरकार से माफी चाहता हूं।’’ उसने दूसरे ट्वीट में रेल मंत्रालय और रेल मंत्री पीयूष गोयल को टैग किया। रेलवे प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रेलवे आईटी प्रकोष्ठ ने जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई की जाएगी।’’
अन्य न्यूज़