ओडिशा के मयूरभंज में विवाहेतर संबंध के संदेह में महिला और दो पुरुषों की पिटाई

police
प्रतिरूप फोटो
ANI

घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद जशीपुर थाने की पुलिस गांव पहुंची और उन्हें बचाया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और वह हमले में शामिल लोगों की तलाश रही है।

ओडिशा के मयूरभंज जिले में विवाहेतर संबंध के संदेह में एक महिला और दो पुरुषों को उसके (महिला के) ससुराल वालों एवं ग्रामीणों ने कथित तौर पर बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस का कहना है कि यह घटना मयूरभंज जिले के जशीपुर थाना क्षेत्र के बेगुनिया गांव में शुक्रवार दोपहर उस समय घटी जब महिला दो पुरुषों के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी।

महिला के ससुराल वालों और गांव वालों ने तीनों को पकड़ लिया, क्योंकि उन्हें शक था कि महिला का उनमें से किसी एक पुरुष के साथ विवाहेतर संबंध है। पुलिस के अनुसार महिला और दो पुरुष साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे। उन्हें लाठियों, थप्पड़ों और घूंसों से पीटा गया।

घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद जशीपुर थाने की पुलिस गांव पहुंची और उन्हें बचाया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और वह हमले में शामिल लोगों की तलाश रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़