मध्य भारत में 16 जिलों में एक साथ महिलाओं ने किया प्रदर्शन, भोपाल में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Sandeshkhali Horror
PR Image

अमानवीय कृत्य के विरोध में 29 फरवरी को मध्यभारत के 16 जिलों में जिला मुख्यालयों पर संदेशखाली के अपराधियों पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर महिलाओं द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट स्थित रौशनपुरा चौराहे पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने एकत्र होकर घटना पर आक्रोश जताया।

भोपाल। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहाँ और उसके गुर्गों द्वारा किए गए पैशाचिक और अमानवीय कृत्यों से समूचे देश में रोष व्याप्त है। इस घटनाक्रम से समाज उद्वेलित है। अमानवीय कृत्य के विरोध में 29 फरवरी को मध्यभारत के 16 जिलों में जिला मुख्यालयों पर संदेशखाली के अपराधियों पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर महिलाओं द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट स्थित रौशनपुरा चौराहे पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने एकत्र होकर घटना पर आक्रोश जताया। आरोपियों के विरोध में महिलाओं द्वारा रौशनपुरा चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। जनजातीय समाज की महिलाओं पर जारी अत्याचार और उत्पीड़न के विरोध में पद्मश्री चित्रकार दुर्गाबाई ने इसे समाज पर कुठाराघात बताया। वहीं, शशि ठाकुर ने घटनाक्रम पर कहा कि यह शर्मनाक है कि एक महिला मुख्यमंत्री के राज्य में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने शेख शाहजहाँ की गिरफ़्तारी को आवश्यक बताया तथा पीड़ित महिलाओं के साथ खड़े होने की बात कही उनके साथ ही समाज की कई अन्य प्रबुद्ध महिलाओं ने भी इस घटना की निंदा की। 

महिलाओं के समूह ने हाथों में तख्तियां लेकर पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचा और माननीय राज्यपाल मंगूभाई पटेल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संदेशखाली में हुए महिला शोषण के विरुद्ध एक निंदा प्रस्ताव भी रखा गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़