बीएस येदियुरप्पा उपचुनावों में भारी अंतर से जीतने को लेकर आश्वस्त

bs yediyurappa

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैं इसे आज नहीं कह रहा हूं, मैंने यह चुनाव से पहले और मतदान के दिन भी कहा था।’’

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा को राजराजेश्वरी नगर और सिरा विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भारी अंतर से जीत मिलने का विश्वास जताया, जिसके परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आर आर नगर 35,000-40,000 वोट के अंतर से जीतेंगे। सिरा में भी हम लगभग 20,000-25,000 मतों से जीतेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे आज नहीं कह रहा हूं, मैंने यह चुनाव से पहले और मतदान के दिन भी कहा था।’’ 

इसे भी पढ़ें: येदियुरप्पा बोले, प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए हरित परिवहन साधनों को अपनाएं 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने शायद इस अनुमान को हल्के में लिया है और परिणाम आने के बाद सच्चाई का पता चल जाएगा।  उन्होंने कहा कि यदि येदियुरप्पा दस बार सोचने और जनता की राय को समझने के बाद कुछ बोलता है। इसलिए 100 प्रतिशत हम दोनों सीटों पर भारी अंतर से जीतेंगे। विपक्ष के नेता सिद्धरमैया के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे, उन्होंने कहा सिद्धरमैया को पता चल ही जाएगा जब 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। इस बीच, एक्जिट पोल ने संकेत दिया है कि भाजपा राजराजेश्वरी नगर और सिरा उपचुनावों में जीत हासिल कर लेगी। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान तीन नवंबर को हुआ, जिसमें क्रमशः 82.31 प्रतिशत और 45.24 प्रतिशत मतदान हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़