सप्तऋषि की तरह देश का मार्गदर्शन करेगा केंद्रीय बजट, उत्तर प्रदेश को होगा विशेष लाभ : Yogi

Yogi
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को लोकसभा में पेश किए गए बजट की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बजट महज वर्ष 2023-24 के विकास का एजेंडा नहीं बल्कि अगले 25 से 50 साल के लिए देश की विकसित अर्थव्यवस्था की बुनियाद रखने वाला ब्लूप्रिंट है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकसभा में पेश किए गए आम बजट की सराहना करते हुए कहा है कि देश के अमृत काल का यह पहला बजट सप्तऋषि की तरह भारत का मार्गदर्शन करेगा और इससे उत्तर प्रदेश को खासा लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को लोकसभा में पेश किए गए बजट की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बजट महज वर्ष 2023-24 के विकास का एजेंडा नहीं बल्कि अगले 25 से 50 साल के लिए देश की विकसित अर्थव्यवस्था की बुनियाद रखने वाला ब्लूप्रिंट है।

उन्होंने कहा कि इस बजट की सात प्राथमिकताओं को सप्तऋषि कहा गया है। उन्होंने कहा, देश के अमृत काल का यह पहला बजट सप्तऋषि की तरह भारत का मार्गदर्शन करेगा और एक आकांक्षी देश के लक्ष्यों को पूरा करने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। आदित्यनाथ ने कहा कि अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए और बढ़ा देने से उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि से जुड़े ‘स्टार्टअप’ को प्राथमिकता देने और इसके लिए युवा उद्यमियों के लिए कृषि वर्धक निधि स्थापित करने से उत्तर प्रदेश के कृषि क्षेत्र में विविधीकरण बढ़ेगा और प्रतिभाशाली युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि कुटीर, लघु एवं मझोले उद्योगों को 9000 करोड़ रुपये की ऋण गारंटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे उत्तर प्रदेश की घरेलू अर्थव्यवस्था को एक नयी मजबूती मिलेगी और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहाा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 96 लाख ऐसी औद्योगिक इकाइयां हैं। उन्होंने कहाा कि निश्चित रूप से बजट के इस प्रावधान से उत्तर प्रदेश के छोटे उद्यमियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़