वाईएसआरसी सांसद ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए चार करोड़ रुपये आवंटित किए

congress

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि यह राशि मुख्यमंत्री जन राहत कोष में दी जाएगी। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘मैंने कोविड-19 के मुश्किल वक्त में आपका हाथ मजबूत करते हुए अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में चार करोड़ रुपये का योगदान देने का फैसला किया है।

मछलीपटनम। मछलीपटनम से वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी. बालशोवरी ने राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के कदम उठाने के लिए अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से चार करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि यह राशि मुख्यमंत्री जन राहत कोष में दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना का असर, 70 % स्टाफ हटाएगा ऑस्टेलियन फुटबॉल महासंघ

उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘मैंने कोविड-19 के मुश्किल वक्त में आपका हाथ मजबूत करते हुए अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में चार करोड़ रुपये का योगदान देने का फैसला किया है ताकि आप कोरोना वायरस से निपटने में इसका बेहतर इस्तेमाल कर सकें।’’ इस पत्र की प्रति बृहस्पतिवार को यहां मीडिया को जारी की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़