Interview: BJP MP Hans Raj Hans ने साक्षी के हत्यारे को जिहादी गैंग का सदस्य बताया

Hans Raj Hans
ANI

भाजपा सांसद एवं प्रसिद्ध गायक हंसराज हंस घटना से दुखी हैं। वह फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले को ले जाकर जल्द से जल्द आरोपी को सजा दिलवाने की वकालत कर रहे हैं। पूरे मसले पर उन्होंने पत्रकार डॉ. रमेश ठाकुर से बातचीत की।

साहिल नामक दरिंदे ने दिल्ली शाहबाद डेरी क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को सरेआम चाकूओं से हमला करके मार डाला। घटना के वक्त उसकी हैवानियत को देखकर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि लड़की को बचा सके। घटना का गुस्सा ना सिर्फ दिल्ली में हैं, बल्कि पूरे देश में आग की तरह फैला हुआ है। भारतीय जनता पार्टी घटना को लव जिहाद बता रही है। पार्टी सांसद एवं प्रसिद्ध गायक हंसराज हंस घटना से दुखी हैं। वह फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले को ले जाकर जल्द से जल्द आरोपी को सजा दिलवाने की वकालत कर रहे हैं। पूरे मसले पर उन्होंने पत्रकार डॉ. रमेश ठाकुर से बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य हिस्से-

प्रश्नः इस दर्दनाक घटना को आप कैसे देखते हैं?

उत्तर- घटना का वीडियो देखा नहीं जाता? यह इतना भयावह है कि देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं। दिन के उजाले में कोई कैसे इतनी हिम्मत दिखा सकता है ये सोचने वाली बात है। सबसे बड़ा दुख इस बात का है कि लोग तमाशबीन बने हुए हैं, कोई भी नहीं आया बच्ची को बचाने। अगर किसी ने थोड़ी-सी भी हिम्मत दिखाई होती तो शायद बच्ची की जान बच जाती। मेरी व्यक्गित मांग है कि प्रशासन इस केस को गंभीरता से लेकर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए, ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हो पाएं।

प्रश्नः लोग घटना को ‘केरला स्टोरी’ फिल्म का एंगल दे रहे हैं?

उत्तर- मुझे भी सुनने को मिला है कि लड़की को आरोपी साहिल की सच्चाई बाद में पता चली थी कि वह मुसलमान है और हिंदू बनकर उससे दोस्ती की थी। धर्म छिपाकर अगर आरोपी ने ये कृत्य किया तो और भी गंभीर मसला है। ऐसी तस्वीरें हम पश्चिम बंगाल, केरल व अन्य राज्यों में देखते थे। दिल्ली में भी ये आग फैलने लगी है। आग और तेजी से फैले, उससे पहले हमें रोकना होगा। वरना, इसकी चपेट में आने से कोई नहीं बचेगा।

इसे भी पढ़ें: Interview: अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने City of Dreams के नये सीजन को लेकर किये कई खुलासे

प्रश्नः परिजनों ने फांसी की मांग की है, आप सहमत हैं उनकी मांगों से?

उत्तर- कठोर कार्रवाई से ही ऐसे दरिंदों को संदेश पहुंचेगा। घटना की जहां तक बात है, तो देखिए, सबूत सामने है, कैसे आरोपी बच्ची पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर रहा है। पत्थर से चेहरा कुचल रहा है। इसलिए पुलिस-प्रशासन को ज्यादा मेहनत-मशक्कत करने की जरूरत नहीं। वीडियो ही पर्याप्त है। परिजनों का दुख मैं समझ सकता हूं, उनकी मांग का मैं समर्थन करता हूं। अपराध में धर्म-जाति नहीं देखनी चाहिए। जैसा जुल्म, वैसी सजा होनी चाहिए।

प्रश्नः हिंदू बच्चियां ही क्यों जिहादियों के फंदे में फंसती हैं?

उत्तर- ये संगठित खेल खेला जा रहा है पूरे देश में। इसके पीछे कुछ अदृश्य ताकतें मौजूद हैं। पूरे देश में इन जिहादियों का हिंदू बच्चियों को जज्बाती तौर पर बहलाने-फुसलाने का चलन है जो बहुत खतरनाक है। शाहबाद डेरी का आरोपी अपने हाथ में कलावा बांधता था। हिंदू नाम सनी रखा हुआ था। इससे साफ होता है कि उसके मंसूबे क्या थे। उसकी हरकतों से साफ जाहिर होता है कि आरोपी जिहादी गैंग का सदस्य है। पुलिस को हर एंगल से छानबीन करनी चाहिए।

प्रश्नः अरविंद केजरीवाल घटना को कानून-व्यवस्था से जोड़ रहे हैं?

उत्तर- देखिए, ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। कानून-व्यवस्था पर एकाएक आरोप लगाना गलत है। घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपी को यूपी से अरेस्ट कर लिया है। मामला अब कोर्ट में जाएगा, जहां जज सजा निर्धारित करेंगे। पर, मेरी मांग फिर भी रहेगी इस हैवान को कड़ी सजा मिले और जल्द से जल्द। घटना ने पूरी मानवजाति को शर्मसार किया है।

-डॉ. रमेश ठाकुर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़