‘बर्थडे गर्ल’ एंजेलिक करबर आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 18 2017 11:27AM
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एंजेलिक करबर ने अपने जन्मदिन के दिन आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया लेकिन जर्मनी की ही कैरिना विथोएफ्ट को हराने में उसे काफी मेहनत करनी पड़ी।
मेलबर्न। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एंजेलिक करबर ने अपने जन्मदिन के दिन आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया लेकिन जर्मनी की ही कैरिना विथोएफ्ट को हराने में उसे काफी मेहनत करनी पड़ी।
पिछले साल सेरेना विलियम्स को हराकर अमेरिकी ओपन जीतने वाली गत चैम्पियन करबर ने 6.2, 6.7, 6.2 से जीत दर्ज की। अब उसका सामना चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्लिस्कोवा या रोमानिया की 27वीं वरीयता प्राप्त इरिना कामेलिया बेगू से होगा।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़