अदिति अशोक ने 70 का कार्ड खेला, संयुक्त 29वें स्थान पर बनी

aditi-ashok-played-70-cards-combined-became-29th

चीन की यु लियू ने 10 अंडर 62 से कोर्स रिकार्ड की बराबरी की और उन्होंने एक शाट की बढ़त बनायी हुई है। अदिति ने दूसरे, सातवें, नौंवे और 13वें होल में बर्डी लगायी लेकिन वह पहले और 17वें शाट को ड्राप करा बैठीं।

ओनेडा। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने थोर्नबेरी क्रीक एलपीजीए क्लासिक टूर्नामेंट के पहले दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 29वें स्थान पर बनी हुई हैं। 

इसे भी पढ़ें: Arcansas championship: अदिति अशोक ने 68 का कार्ड खेला, संयुक्त रूप से 18वें स्थान पर बनी

चीन की यु लियू ने 10 अंडर 62 से कोर्स रिकार्ड की बराबरी की और उन्होंने एक शाट की बढ़त बनायी हुई है। अदिति ने दूसरे, सातवें, नौंवे और 13वें होल में बर्डी लगायी लेकिन वह पहले और 17वें शाट को ड्राप करा बैठीं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़