अदिति ने एलपीजीए के अंतिम चरण के लिए क्वालीफाई किया

[email protected] । Oct 24 2016 4:27PM

भारत की अदिति अशोक ने फ्लोरिडा के वेनिस में चरण दो में संयुक्त 24वें स्थान पर रहते हुए लेडीज पीजीए टूर के तीसरे चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

वेनिस (फ्लोरिडा)। भारत की अदिति अशोक ने फ्लोरिडा के वेनिस में चरण दो में संयुक्त 24वें स्थान पर रहते हुए लेडीज पीजीए टूर के तीसरे चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस 18 वर्षीय भारतीय गोल्फर ने 69, 76, 75 और 72 के राउंड के साथ कुल चार ओवर 292 का स्कोर बनाते हुए डेटोना में 30 नवंबर से चार दिसंबर तक होने वाले अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया।

अदिति पहले दिन के बाद संयुक्त आठवें स्थान पर चल रही थी लेकिन इस प्रदर्शन को बरकार रखने में विफल रही। तीसरे चरण के लिए 21 देशों की 84 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है जो एलपीजीए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का अंतिम चरण है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़