अजिंक्य रहाणे ने कहा, आलोचनाओं से प्रभावित नहीं होने की कोशिश की

रहाणे ने बीसीसीआई़.टीवी पर मुंबई के अपने साथी रोहित शर्मा से कहा कि मैं कोशिश करता हूं कि मैं आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दूं। ये अवांछित चीजें हैं जिन पर मेरा नियंत्रण नहीं हे
नार्थ साउंड (एंटीगा)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि पिछले दो साल में शतक नहीं लगा पाने के लिये हो रही आलोचनाओं को नजरअंदाज करने के लिये उन्होंने अच्छे प्रयास किये। रहाणे पहले टेस्ट मैच से पूर्व खराब फार्म में चल रहे थे लेकिन उन्होंने भारत की 318 रन से जीत में 81 और 102 रन बनाकर आलोचनाओं को करारा जवाब दिया।
Part 2 of when @ImRo45 put on the anchor's hat🤠 is out!
— BCCI (@BCCI) August 27, 2019
The Hitman quizzes @Jaspritbumrah93 on the judicious use of outswing & asks @ajinkyarahane88 how he managed to keep the negative vibes away. By @28anand #TeamIndia
Full 🎥https://t.co/4JHST2PuQO pic.twitter.com/Epnz8Il0hO
रहाणे ने बीसीसीआई़.टीवी पर मुंबई के अपने साथी रोहित शर्मा से कहा, ‘‘मैं कोशिश करता हूं कि मैं आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दूं। ये अवांछित चीजें हैं जिन पर मेरा नियंत्रण नहीं हे। जब आप शतक लगाते हो आपको हमेशा खुशी होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं क्योंकि मैंने शुरू में काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि शतक लगाने से पहले टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाना जरूरी था।’’ भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से जमैका में खेला जाएगा।
अन्य न्यूज़