मुंबई के अभिषेक नायर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

all-rounder-abhishek-nayar-retires-from-first-class-cricket
[email protected] । Oct 23 2019 2:26PM

मुंबई के अनुभवी आलराउंडर अभिषेक नायर ने सिर्फ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका रिकार्ड शानदार रहा।

मुंबई के अनुभवी आलराउंडर अभिषेक नायर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। नायर ने कहा, ‘‘मैं बिलकुल संतुष्ट हूं... इतने सारे क्रिकेटर मौजूद हैं जो उस स्थिति में पहुंचना चाहते हैं जिस स्थिति में मैं आज हूं। मैं इतने लंबे समय तक खेलने का मौका मिलने के लिए सिर्फ आभार ही जता सकता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: अगर मौकों का फायदा नहीं उठाता तो काफी कुछ हो सकता था: रोहित

इसी के साथ नायर ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है। नायर ने सिर्फ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका रिकार्ड शानदार रहा। मुश्किल स्थिति से टीम को उबारने के लिए मुंबई के संकटमोचन के रूप में पहचाने जाने वाले 36 साल के नायर ने 103 प्रथम श्रेणी मैचों में से अधिकांश मुंबई की टीम के लिए खेले और इस दौरान 5749 रन बनाए और 173 विकेट भी हासिल किए। नायर ने लगभग डेढ़ दशक के अपने करियर के दौरान घरेलू स्तर की शीर्ष टीमों में शामिल मुंबई को कई मैच जिताए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़