मैथ्यू वेड के शतक से आस्ट्रेलिया का चुनौतीपूर्ण स्कोर

विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपने करियर का पहला शतक जमाया जिससे आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले एकविसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट पर 268 रन बनाये।

ब्रिस्बेन। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपने करियर का पहला शतक जमाया जिससे आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले एकविसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट पर 268 रन बनाये। वेड ने नाबाद 100 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को शुरूआती झटकों से उबारा। उसने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट 78 रन पर गंवा दिये थे। वेड पर अच्छे प्रदर्शन के लिये दबाव था और उन्होंने सही समय पर उपयोगी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (60) के साथ छठे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की। वेड ने अपनी पारी में 100 गेंदों का सामना किया तथा सात चौके और दो छक्के लगाये। मैक्सवेल ने 56 गेंदे खेली तथा सात चौके लगाये। मैक्सवेल 31वें ओवर में हसन अली की गेंद फ्लिक करने के प्रयास में मिडविकेट पर मोहम्मद हफीज को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे जिससे आस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 160 रन हो गया। 

मोहम्मद आमिर ने आस्ट्रेलिया को शुरू में ही करारे झटके दिये। उन्होंने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (सात) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (शून्य) लगातार गेंदों पर आउट करके आस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 13 रन कर दिया। वार्नर फ्लिक करने के प्रयास में बोल्ड हुए जबकि स्मिथ ने अगली गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच थमाया। सरफराज अहमद के मां की बीमारी के कारण स्वदेश लौटने के बाद रिजवान ने विकेटकीपर की भूमिका निभायी और कुल चार कैच लिये। अपना पहला वनडे मैच खेल रहे क्रिस लिन ने आमिर की हैट्रिक नहीं बनने दी और फिर 97 मीटर लंबा छक्का लगाया लेकिन वह भी 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। ट्रेविस हेड (39) ने कुछ आकषर्क कवर ड्राइव लगाये। उन्होंने स्पिनर इमाद वसीम की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दिया। पाकिस्तान की तरफ से हसन तीन जबकि वसीम और आमिर ने दो दो विकेट लिये।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़