सेमीफाइनल में हारकर जापान ओपन से बाहर हुए बैडमिंटन खिलाड़ी साई प्रणीत

badminton-player-sai-praneeth-out-of-japan-open-after-losing-in-semi-finals
[email protected] । Jul 27 2019 3:55PM

साई प्रणीत के शनिवार को यहां सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय और स्थानीय प्रबल दावेदार केंटो मोमोटा से हारने के बाद भारत की जापान ओपन में चुनौती समाप्त हो गयी। भारतीय खिलाड़ी को 45 मिनट तक चले अंतिम चार के मुकाबले में 18-21 12-21 से पराजय का मुंह देखना पड़ा।

तोक्यो। साई प्रणीत के शनिवार को यहां सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय और स्थानीय प्रबल दावेदार केंटो मोमोटा से हारने के बाद भारत की जापान ओपन में चुनौती समाप्त हो गयी। भारतीय खिलाड़ी को 45 मिनट तक चले अंतिम चार के मुकाबले में 18-21 12-21 से पराजय का मुंह देखना पड़ा। मोमोटा ने साल के शुरू में सिंगापुर ओपन में भी साई प्रणीत को हराया था। 

इसे भी पढ़ें: Badminton: साई प्रणीत जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

साई ने शुक्रवार को इंडोनेशिया के टामी सुगियार्तो को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। भारत की महिला एकल में चुनौती पीवी सिंधू के क्वार्टरफाइनल में अकाने यामागुची से हारने के बाद समाप्त हो गयी थी। जापान की इस खिलाड़ी ने सिंधू को पिछले हफ्ते इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में भी हराया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़