बुमराह की गैर मौजूदगी में यार्कर पर मेहनत कर रहे हैं भुवनेश्वर

bhuvneshwar-gets-down-to-perfecting-yorkers-in-bumrahs-absence
[email protected] । Jan 14 2019 2:58PM

भुवनेश्वर कुमार ने पत्रकारों से कहा कि यार्कर फेंकने के लिये अलग तरह के कौशल की जरूरत होती है। मैं जूतों पर यार्कर डालने का अभ्यास कर रहा था।

एडीलेड। भारतीय टीम के यार्कर विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन ने यह जिम्मेदारी नयी गेंद के उनके जोड़ीदार भुवनेश्वर कुमार को सौंपी है। भुवनेश्वर ने नेट्स पर स्टम्प के नीचे जूते रखकर अभ्यास किया ताकि दूसरे वनडे से पहले यार्कर परफेक्ट कर सके। बुमराह की तरह वह यार्कर नहीं फेंकते हैं लेकिन स्लाग ओवरों में पिटाई से बचने के लिये इस पर मेहनत कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: नियमिततौर पर नहीं खेलने से बिगड़ी लय, भुवी बोले- वापस लाने का कर रहा प्रयास

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यार्कर फेंकने के लिये अलग तरह के कौशल की जरूरत होती है। मैं जूतों पर यार्कर डालने का अभ्यास कर रहा था। स्लाग ओवरों में विकेट लेने और रन रोकने के लिये मैने यह अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच से बाहर रहने के दौरान वह यार्कर डालने का अभ्यास नहीं कर रहे थे क्योंकि पांच दिनी क्रिकेट में इस गेंद का इस्तेमाल अमूमन नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मैने एक महीने तक इसका अभ्यास नहीं किया। टेस्ट में इसकी जरूरत नहीं होती और मैने मैच नहीं खेला। वनडे और टी20 में इसकी जरूरत पड़ती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़