कप्तान के रूप में स्मिथ के लिए चुनौतीपूर्ण समय: माइकल क्लार्क

Challenging time for Smith as captain Michael Clarke
[email protected] । Sep 19 2017 6:34PM

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि स्टीव स्मिथ कप्तान के रूप में चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं और भारत के खिलाफ मौजूद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में उन्हें आस्ट्रेलियाई टीम की वापसी का रास्ता तैयार करना चाहिए।

कोलकाता। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि स्टीव स्मिथ कप्तान के रूप में चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं और भारत के खिलाफ मौजूद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में उन्हें आस्ट्रेलियाई टीम की वापसी का रास्ता तैयार करना चाहिए। क्लार्क ने कहा, ‘‘लंबे समय से स्मिथ की बल्लेबाजी बेहतरीन रही है लेकिन अब उनकी कप्तानी चुनौतीपूर्ण हो गई है। उसे टीम के लिए सफला का रास्ता तैयार करना होगा।’’

बांग्लादेश में दो टेस्ट की श्रृंखला 1-1 से ड्रा कराने के बाद भारत के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में स्मिथ की कप्तानी की कड़ी परीक्षा होगी। आस्ट्रेलिया अभी श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रहा है। ईडन गार्डन्स पर 21 सितंबर को होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के संदर्भ में क्लार्क ने कहा, ‘‘समय आ गया है कि आस्ट्रेलिया वापसी करे। मुझे लगता है कि यह मैच तय करेगा कि श्रृंखला किस तरफ जाएगी।’’ क्लार्क ने 1948 में भारत के पहले आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान महान बल्लेबाज डान ब्रैडमैन द्वारा इस्तेमाल बल्ले को फनेटिक स्पोट्र्स म्यूजियम को सौंपा।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने क्लार्क ने भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘वह आक्रमण करने वाला गेंदबाज है। उसके पास सभी तरह का कौशल है और वह गेंद को दोनों तरफ स्पिन कर सकता है, लंबे स्पैल कर सकता है। उसने टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया।’’ धोनी अपनी शीर्ष फार्म में हैं और क्लार्क ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘मेरे से मत पूछना कि वह 2019 विश्व कप में खेलेगा या नहीं। वह 2023 में खेलेगा।’’ क्लार्क ने कहा कि चेन्नई में चूकने के बाद डेविड वार्नर वापसी करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘उसने बांग्लादेश में शतक जमाए। सिर्फ एक मैच के आधार पर उसकी अनदेखी मुश्किल होगी। वह रन बनाने के तरीके ढूंढ लेगा। वह हमेशा ऐसा करता है। इस श्रृंखला में उसका काफी प्रभाव होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़