इस पूर्व कीवी गेंदबाज के पास घर लौटने के लिए नहीं हैं पैसे, ट्विटर पर मांगी मदद

sports

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज लेन ओब्रायन ने ट्विटर के जरिये लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ब्रिटेन वापसी की उड़ान लेने के लिये पैसे का बंदोबस्त करने की कोशिश में जुटा हूं।

क्राइस्टचर्च। ब्रिटेन में अपने परिवार से मिलने को बेताब न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज लेन ओब्रायन को वापसी की टिकटों के लिये लोगों से पैसा मांगना पड़ रहा है क्योंकि कोविड 19 महामारी के चलते उनकी उड़ान रद्द हो गई थी। ओब्रायन ट्विटर के जरिये लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ब्रिटेन वापसी की उड़ान लेने के लिये पैसे का बंदोबस्त करने की कोशिश में जुटा हूं। अगर कोई स्काइप या वीडियो कॉल पर क्रिकेट, राजनीति, खाना, सचिन, मानसिक स्वास्थ्य किसी भी बारे में बात करना चाहता है और कुछ डालर दे सकता है तो मैं तैयार हूं।’’

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक रद होने पर भारतीय महिला पहलवान बोली- सबसे बुरा डर सच हो गया

न्यूजीलैंड के लिये 22 टेस्ट, 10 वनडे और चार टी20 खेल चुके ओब्रायन अब परिवार के साथ ब्रिटेन में रहते हैं। वह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मसले के लिये न्यूजीलैंड आये थे।उन्होंने पहले चिंता जताई थी कि उनकी पत्नी फेफड़े की बीमारी से जूझ रही हैजिससे संक्रमित होने का खतरा अधिक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़