CSK के कोच फ्लेमिंग ने कहा, पुरानी टीम के पास होता है ज्यादा अनुभव

CSK coach Fleming said, the old team has more experience

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, एक ही टीम को बनाये रखने का फायदा यह होता कि आप अन्य टीमों की तुलना में सत्र की शुरुआत में अच्छी स्थिति में होते हैं क्योंकि अन्य टीमें काफी बदलाव करती रही हैं।

मुंबई।चेन्नई सुपरकिंग के कोच स्टीफन फ्लेमिंग खुश है कि ‘नया नौ दिन पुराना सौ दिन’ की कहावत उनकी उम्रदराज आईपीएल टीम पर फिट बैठती है।मौजूदा चैंपियन टीम ने आईपीएल में इस सत्र में शानदार शुरुआत की और अब तक अपने सभी मैच जीते तथा उसे मुंबई इंडियन्स के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में भी जीत का दावेदार माना जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान रायल्स ने खाता खोला, बेंगलोर की लगातार चौथी हार

फ्लेमिंग ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘वे काफी लंबे समय से साथ में खेल रहे हैं और जानते हैं कि क्या करना है और वे टूर्नामेंट की शुरुआत के दबाव को अच्छी तरह से झेल सकते हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इस पर चर्चा हो रही है कि टीम के खिलाड़ियों की उम्र बढ़ रही है लेकिन मेरा मानना है कि इससे वे अधिक बुद्धिमान होते जा रहे हैं। हर साल वे 12 महीने अधिक अनुभवी हो जाते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: पंजाब से मिली हार पर बोले श्रेयस अय्यर, हम घबरा गए थे

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘एक ही टीम को बनाये रखने का फायदा यह होता कि आप अन्य टीमों की तुलना में सत्र की शुरुआत में अच्छी स्थिति में होते हैं क्योंकि अन्य टीमें काफी बदलाव करती रही हैं।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़