दिल्ली डाइनामोज ने मुंबई सिटी एफसी को 3-3 से ड्रा पर रोका

[email protected] । Oct 19 2016 1:21PM

दिल्ली डाइनामोज ने जोरदार वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग फुटबाल में मुंबई सिटी एफसी को 3-3 से बराबरी पर रोक दिया।

नयी दिल्ली। दिल्ली डाइनामोज ने जोरदार वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग फुटबाल में मुंबई सिटी एफसी को 3-3 से बराबरी पर रोक दिया। मुंबई सिटी की ओर से हंगरी के मिडफील्डर क्रिस्टियन वादोज ने 33वें और 38वें मिनट में दो गोल दागे जबकि सोनी नोर्डे ने 69वें मिनट में टीम की ओर से तीसरा गोल किया। 

पहले हाफ के बाद 2-0 से पिछड़ी दिल्ली की टीम की ओर से रिचर्ड गादजे ने 51वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि स्थानापन्न बदारा बादजी और मार्सेलिन्हो ने क्रमश: 76वें और 82वें मिनट में गोल दागकर टीम के लिए एक अंक सुनिश्चित किया। यह मौजूदा सत्र का सर्वाधिक गोल वाला मैच है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़