हार का सिलसिला तोड़ने केकेआर के खिलाफ उतरेंगे धोनी के धुरंधर

[email protected] । Apr 23 2016 3:13PM

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के हार के सिलसिले को तोड़ने के इरादे से उतरेंगे हालांकि उनकी राह इतनी आसान नहीं होगी।

पुणे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के हार के सिलसिले को तोड़ने के इरादे से उतरेंगे हालांकि उनकी राह इतनी आसान नहीं होगी। आईपीएल की सबसे कामयाब लेकिन अब प्रतिबंधित चेन्नई सुपर किंग्स से पुणे टीम का हिस्सा बने धोनी उसी सफलता को नयी टीम के साथ दोहराना चाहेंगे। दो बार भारत को विश्व कप दिलाने वाले धोनी की टीम पहले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराने के बाद से कोई कमाल नहीं कर सकी। अगले तीन मैचों में उसे पराजय का सामना करना पड़ा और उसे रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने मात दी। पुणे के पास केविन पीटरसन, स्टीव स्मिथ, फाफ डु प्लेसिस और अजिंक्य रहाणे जैसे सितारे हैं। विदेशी खिलाड़ी पिछले मैच में नाकाम रहे जिनसे अब बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। तिसारा परेरा और रजत भाटिया अच्छे फार्म को कायम रखना चाहेंगे। परेरा ने अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन ईशांत शर्मा, आर अश्विन और मुरूगन अश्विन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। दूसरी ओर भारतीय टीम से बाहर गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार में से तीन मैच जीते है। आठ टीमों की लीग में दो बार की पूर्व चैम्पियन केकेआर शीर्ष पर है।

गंभीर ने मोर्चे से अगुवाई की है और लंबे समय तक आरेंज कैप उनके पास रही है। वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे। सलामी बल्लेबाज राबिन उथप्पा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सत्र का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाया। यदि दोनों लय कायम रख सके तो विरोधी गेंदबाजों के लिये मुश्किल होगी। सलामी जोड़ी के अच्छे प्रदर्शन के कारण मध्यक्रम की अभी तक आजमाइश नहीं हो सकी है। मध्यक्रम में मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, सूर्यकुमार यादव, आंद्रे रसेल और युसूफ पठान जैसे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में मोर्नी मोर्कल तेज आक्रमण की कमान संभालेंगे जिन्हें उमेश यादव से सहयोग मिलेगा। स्पिनरों में शाकिब, पीयूष चावला, सुनील नारायण, रसेल और युसूफ हैं।

टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), पीयूष चावला, जान हेस्टिंग्स, ब्राड हाग, जासन होल्डर, शेल्डन जैकसन, कुलदीप यादव, क्रिस लिन, मनन शर्मा, मोर्नी मोर्कल, कोलिन मुनरो, सुनील नारायण, मनीष पांडे, युसूफ पठान, अंकित राजपूत, आंद्रे रसेल, राजगोपाल सतीश, शाकिब अल हसन, जयदेव उनादकट, राबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव और उमेश यादव।

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, केविन पीटरसन, फाफ डु प्लेसिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, जसकरण सिंह, आर अश्विन, अंकित शर्मा, एल्बी मोर्कल, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, तिसारा परेरा, सौरभ तिवारी, आरपी सिंह, रजत भाटिया, अंकुश बैंस, बाबा अपराजित, मुरूगन अश्विन, अशोक डिंडा, दीपक चहार, स्काट बोलैंड, पीटर हैंडस्कांब, एडम जाम्पा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़