सुमित नागल के खिलाफ कार्रवाई नहीं चाहता: आनंद अमृतराज

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 20 2017 2:15PM
भारत के निवृतमान डेविस कप कप्तान आनंद अमृतराज ने स्पष्ट किया कि उन्होंने युवा खिलाड़ी सुमित नागल के खिलाफ कार्रवाई की मांग नहीं की थी और कहा कि भारतीय टेनिस संघ को उसके प्रति नरमी बरतनी चाहिये।
नयी दिल्ली। भारत के निवृतमान डेविस कप कप्तान आनंद अमृतराज ने स्पष्ट किया कि उन्होंने युवा खिलाड़ी सुमित नागल के खिलाफ कार्रवाई की मांग नहीं की थी और कहा कि भारतीय टेनिस संघ को उसके प्रति नरमी बरतनी चाहिये। समझा जाता है कि 19 बरस के नागल को अनुशासनात्मक कारणों से भारत की डेविस कप टीम से बाहर किया गया है। उसने हालांकि इसका खंडन किया।
अमृतराज ने हालांकि उसके दावों को खारिज किया लेकिन कहा कि वह नहीं चाहते कि इतनी कम उम्र में उसे कड़ी सजा मिले। उन्होंने कहा, ''हमें उसके प्रति ज्यादा सख्त नहीं होना चाहिये। वह अच्छा लड़का है और टेनिस में उसका भविष्य उज्जवल है।''
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़