दुती के लिए यूरोपीय स्पर्धाओं के दरवाजे बंद, ओलंपिक क्वालीफिकेशन पर खतरा

dutee

भारत की क्वीन दुती चंद ओलंपिक का टिकट कटाना मुश्किल हो गया है। दुती ने पटियाला से कहा ,‘‘ मुझे जर्मनी में दो मार्च से अभ्यास सह प्रतिस्पर्धा में भाग लेना था। मुझे यूरोप में कुछ अच्छी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना था ताकि ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकूं लेकिन कोरोना वायरस के कारण मेरी योजनाओं पर पानी फिर गया।’’

नयी दिल्ली। भारत की फर्राटा क्वीन दुती चंद के लिये ओलंपिक का टिकट कटाना मुश्किल हो गया है क्योंकि कोविड 19 महामारी के कारण वह जर्मनी में अभ्यास सह प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रही है। दुती को जर्मनी में दो मार्च से ओलंपिक क्वालीफायर्स में भाग लेना था लेकिन वीजा और प्रायोजन मिलने के बावजूद वह कोरोना वायरस के कारण नहीं जा सकी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण हनुमा विहारी के प्लान पर लगा ब्रेक

दुती ने पटियाला से कहा ,‘‘ मुझे जर्मनी में दो मार्च से अभ्यास सह प्रतिस्पर्धा में भाग लेना था। मुझे यूरोप में कुछ अच्छी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना था ताकि ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकूं लेकिन कोरोना वायरस के कारण मेरी योजनाओं पर पानी फिर गया।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैने वीजा और बाकी यात्रा दस्तावेज बना लिये थे और मैं जर्मनी जाने को तैयार थी कि मुझे वहां से संदेश मिला कि कोरोना वायरस के कारण मैं वहां नहीं आऊं। मैं बहुत निराश हूं।’’

इसे भी पढ़ें: Covid 19: 14 दिन तक आईसोलेशन में रहेंगे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर

यह पूछने पर कि जुलाई अगस्त में तोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का उन्हें कितना यकीन है, उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि मैं क्वालीफाई नहीं कर सकूंगी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना कठिन है क्योंकि क्वालीफिकेशन मार्क 11 . 15 सेकंड है। यूरोप में प्रतिस्पर्धा कड़ी होती है जो वहां संभव नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़