FIFA World Cup जीतने के बाद भी अर्जेंटीना नहीं है फीफा की लिस्ट में सबसे ऊपर, जानें कौन सी टीम ने शीर्ष पर काबिज

argentina
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 25 2023 5:31PM

फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला 18 मार्च को कतर में खेला गया था। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद अर्जेंटीना की टीम विश्व विजेता बनी थी। इसके बाद भी अर्जेंटीना की टीम फीफा की सूची में शीर्ष की टीम नहीं है।

फीफा विश्व कप 2022 में अर्जेंटीना की टीम ने जीत हासिल की थी। अर्जेंटीना फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया था। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद अर्जेंटीना की टीम खिताब के साथ स्वदेश लौटी थी। इस खिताब को जीतने के बाद लियोनेल मेसी के नेतृत्व में फिर से टीम मैदान में उतरी। अर्जेंटीना की टीम का पहला मुकाबला 23 मार्च को हुआ। पनामा के खिलाफ खेले गए मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम खचाखच 83 हजार दर्शकों से भरा रहा।

इस मुकाबले में सामने आया कि भले ही अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप विजेता बन चुकी है मगर अब भी वो नंबर दो पर ही है। शीर्ष पर ब्राजील है जिसका फीफा विश्व कप में सफल क्वार्टरफाइनल मुकाबले के बाद खत्म हो गया था। फीफा की लिस्ट में ब्राजील के अंक 1840.77 हैं जबकि अर्जेंटीना के अंक 1838.38 है। इस सूची को बनाने के लिए फीफा द्वारा एक विशिष्ट प्रक्रिया का पालन किया जाता था। इसी प्रक्रिया के आधार पर टीम का स्थान निर्धारित किया जाता था। जानकारी के मुताबिक टीमों की जीत और हार की संख्या के आधार पर अंक दिए जाते थे । मुकाबलों में अगर किसी उच्च रैंक वाली टीम को मात देने में विपक्षी टीम सफल होती है तो उसे अधिक अंक मिलते थे। हालांकि पांच वर्षों पूर्व ही फीफा ने अंक देने की प्रक्रिया में बदलाव किया है।

पहले अंक एक निश्चित समय अवधि के आधार पर प्रदान किए जाते थे। अब अंक टीम के कुल अंक के शीर्ष पर जोड़े जाते हैं। किसी टीम के हारने में पॉइंट्स कम हो जाते हैं और टीम के जीतने पर पॉइंट्स में बढ़ोतरी होती है। बता दें कि ब्राजील 2021 कोपा अमेरिका और विश्व कप 2022 के दौरान नंबर एक था। इसके बाद से ब्राजील की टीम लंबे समय तक किसी भी टूर्नामेंट या मुकाबले के लिए मैदान पर नहीं उतरी है। ऐसे में टीम के अंक कम नहीं किए जा सकते है।

बता दें कि 23 मार्च को पनामा के खिलाफ हुए मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने जीत हासिल की है। पनामा के खिलाफ अर्जेंटीना की जीत ने उसके अंक बढ़ा दिए है। इसके बाद अब ब्राजील की टीम भी अपने अगले मुकाबले के लिए तैयारी में जुटी है। ब्राजील की टीम का अगला मुकाबला मोरक्को की टीम के साथ होना है। ये मुकाबला काफी खास होने वाला है क्योंकि तीन महीने बाद ब्राजील की टीम मैदान पर उतरेगी। वहीं ये भी संभावना है कि आने वाले दिनों में अर्जेंटीना की टीम सूची में ब्राजील को मात देकर ऊपर चढ़ जाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़