एफसी पुणे सिटी ने पुणे एफसी अकादमी का अधिग्रहण किया

[email protected] । Aug 27 2016 4:33PM

प्रतिभा का विकास और खेल को पेशेवर बनाने के लक्ष्य के साथ इंडियन सुपर लीग टीम एफसी पुणे सिटी ने पुणे एफसी की अकादमी की अधिग्रहण कर लिया और अपनी समग्र विकास योजना पेश की।

पुणे। प्रतिभा का विकास और खेल को पेशेवर बनाने के लक्ष्य के साथ इंडियन सुपर लीग टीम एफसी पुणे सिटी ने पुणे एफसी की अकादमी की अधिग्रहण कर लिया और अपनी समग्र विकास योजना पेश की। अब एफसी पुणे सिटी की युवा टीमें इस साल से राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर की लीग और टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जिसमें पीडीएफए स्थानीय लीग, एआईएफएफ अंडर 18 लीग, एआईएफएफ अंडर 16 लीग, सुब्रतो कप आदि शामिल हैं।

इस कदम के बाद पुणे एफसी का सभी फुटबाल विकास संचालन एफसी पुणे सिटी के अंतर्गत आ जाएगा जिसमें खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भी शामिल है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़