पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार मैकनामारा का 64 वर्ष की आयु में निधन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व डेविस कप टेनिस स्टार और विम्बलडन युगल चैम्पियन पीटर मैकनामारा का 64 बरस की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। मैकनामारा लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व डेविस कप टेनिस स्टार और विम्बलडन युगल चैम्पियन पीटर मैकनामारा का 64 बरस की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। मैकनामारा लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
🎾😭 | Aussie and international tennis identities have been left shattered at the death of tennis great Peter McNamara, many unaware of how ill he was: https://t.co/8x9lbEXTgW #RIPMacca
— Herald Sun Sport (@heraldsunsport) July 21, 2019
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस महासंघ के चेयरमैन चुने गए विवेक कोहली
टेनिस आस्ट्रेलिया ने कहा कि हम पीटर मैकनामारा के निधन की खबर से दुख है। हमारे टेनिस परिवार के वह काफी सम्मानित और प्रिय सदस्य थे। मैकनामारा एकल में पांच खिताब जीतकर सातवीं रैंकिंग तक पहुंचे लेकिन युगल में पाल मैकनामी के साथ उनकी जोड़ी काफी चर्चित रही।
अन्य न्यूज़











