पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार मैकनामारा का 64 वर्ष की आयु में निधन

former-australian-tennis-star-mcnamara-dies-aged-64
[email protected] । Jul 22 2019 11:33AM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व डेविस कप टेनिस स्टार और विम्बलडन युगल चैम्पियन पीटर मैकनामारा का 64 बरस की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। मैकनामारा लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व डेविस कप टेनिस स्टार और विम्बलडन युगल चैम्पियन पीटर मैकनामारा का 64 बरस की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। मैकनामारा लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस महासंघ के चेयरमैन चुने गए विवेक कोहली

टेनिस आस्ट्रेलिया ने कहा कि हम पीटर मैकनामारा के निधन की खबर से दुख है। हमारे टेनिस परिवार के वह काफी सम्मानित और प्रिय सदस्य थे। मैकनामारा एकल में पांच खिताब जीतकर सातवीं रैंकिंग तक पहुंचे लेकिन युगल में पाल मैकनामी के साथ उनकी जोड़ी काफी चर्चित रही। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़