यूक्रेन पर आक्रमण के बाद इस साल रूस में नहीं होगी एफवन रेस

Forumula One
प्रतिरूप फोटो

एफवन ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, ‘‘ हम यूक्रेन के घटनाक्रम को दुख और सदमे के साथ देख रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे है कि वर्तमान स्थिति का जल्दी से शांतिपूर्ण समाधान निकलेगा। ’’

लंदन|  फॉर्मूला वन (एफवन) रेस के आयोजकों ने कहा कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद इस साल के अंत में सोच्चि में रेस आयोजित करना ‘असंभव’ है। पहले के कार्यक्रम के मुताबिक रूस के सोच्चि में 25 सितंबर को एफवन रेस होनी था।

एफवन ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, ‘‘ हम यूक्रेन के घटनाक्रम को दुख और सदमे के साथ देख रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे है कि वर्तमान स्थिति का जल्दी से शांतिपूर्ण समाधान निकलेगा। ’’

बयान में कहा गया, ‘‘ फॉर्मूला वन की शासी निकाय एफआईए और टीमों ने हमारे खेल की स्थिति पर चर्चा की। इसमें यह सभी हितधारकों से बातचीत के बाद यह निष्कर्ष निकला कि वर्तमान परिस्थितियों में रूस ग्रां प्री को आयोजित करना असंभव है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़