यूक्रेन पर आक्रमण के बाद इस साल रूस में नहीं होगी एफवन रेस

प्रतिरूप फोटो
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 26 2022 7:55AM
एफवन ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, ‘‘ हम यूक्रेन के घटनाक्रम को दुख और सदमे के साथ देख रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे है कि वर्तमान स्थिति का जल्दी से शांतिपूर्ण समाधान निकलेगा। ’’
लंदन| फॉर्मूला वन (एफवन) रेस के आयोजकों ने कहा कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद इस साल के अंत में सोच्चि में रेस आयोजित करना ‘असंभव’ है। पहले के कार्यक्रम के मुताबिक रूस के सोच्चि में 25 सितंबर को एफवन रेस होनी था।
एफवन ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, ‘‘ हम यूक्रेन के घटनाक्रम को दुख और सदमे के साथ देख रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे है कि वर्तमान स्थिति का जल्दी से शांतिपूर्ण समाधान निकलेगा। ’’
बयान में कहा गया, ‘‘ फॉर्मूला वन की शासी निकाय एफआईए और टीमों ने हमारे खेल की स्थिति पर चर्चा की। इसमें यह सभी हितधारकों से बातचीत के बाद यह निष्कर्ष निकला कि वर्तमान परिस्थितियों में रूस ग्रां प्री को आयोजित करना असंभव है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़