French Open 2023: Novak Djokovic का मुकाबला Karen Khachanov से, Carlos Alcaraz भिडेंगे स्टेफानोस सितसिपास से

Novak Djokovic wins
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

पहला मुकाबला नोवाक जोकोविच और करेन खाचानोव के बीच खेला जाएगा। फ्रेंच ओपन 2023 से ही नोवाक जोकोविच ने इस वर्ष की शुरुआत की है। उन्होंने अबतक एक भी सेट गंवाए बिना ही अपना सफर फ्रेंच ओपन में जारी रखा है।

फ्रेंच ओपन अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंचने लगा है। फ्रेंच ओपन में 6 जून यानी मंगलवार से अंतिम आठ मैच खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले एकल मैच सेंटर कोर्ट, फिलिप चैटरियर में खेले जाएंगे। पुरुष एकल और महिला एकल के मुकाबले इस दौरान खेले जाने है।

फ्रेंच ओपन में पहला मुकाबला महिला एकल का होगा। इस मुकाबले में चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा अब पूर्व रोलैंड गैरोस फाइनलिस्ट और रूस की अनास्तासिया पाव्ल्युचेनकोवा से क्वार्टर फाइनल में भिड़ने मैदान में उतरेंगी। ये मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू हुआ है। महिलाओं का ही दूसरा मुकाबला बेलारूस से आने वाली आर्यना सबालेंका और पूर्व विश्व नंबर व यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना के बीच शाम चार बजे से दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि एलिना स्वितोलिना मां बनने के बाद पहली बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। उन्होंने पिछले वर्ष अक्टूबर में बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद लंबे समय तक वो कई महीनों तक टेनिस कोर्ट से दूर रही थी। वो भी क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कोर्ट में उतरेंगी।

ऐसे होंगे पुरुष एकल मुकाबले
पुरुष एकल मुकाबलों की शुरुआत शाम 5:15 बजे से होगी। इस दौरान पहला मुकाबला 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच करेन खाचानोव के सामने उतरेंगे। इस मुकाबले में जीत हासिल कर नोवाक जोकोविच 23वें खिताब और तीसरे फ्रेंच ओपन खिताब को हासिल करने के लिए अपनी कोशिश जारी रखेंगे। इस दिन अंतिम मुकाबला शीर्ष वरीय कार्लोस अल्कराज और 2021 के उपविजेता स्टेफानोस सितसिपास के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला रात 11:45 बजे से होगा। 

नोवाक जोकोविच बनाम करेन खाचानोव
गौरतलब है कि पहला मुकाबला नोवाक जोकोविच और करेन खाचानोव के बीच खेला जाएगा। फ्रेंच ओपन 2023 से ही नोवाक जोकोविच ने इस वर्ष की शुरुआत की है। उन्होंने अबतक एक भी सेट गंवाए बिना ही अपना सफर फ्रेंच ओपन में जारी रखा है। इस टूर्नामेंट में नोवाक ने अलेक्सांद्र कोवासेविक, मार्टन फुकसोविक्स, एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना और जुआन पाब्लो वरिलस को मात दी है। वहीं उनके प्रतिद्वंदी करेन खचानोव के लिए ये टूर्नामेंट उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 

 कार्लोस अल्कराज बनाम स्टेफानोस सितसिपास
विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज और पांचवी सीड यूनान के स्टेफानोस सितसिपास से उनका मुकाबला होना है। अलकराज ने टूर्नामेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और एक भी सेट अब तक गंवाया नहीं है। ऐसे में दोनों के बीच होने वाला मुकाबला बेहद शानदार होने वाला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़