गंभीर और शिखर करेंगे दिल्ली के लिये पारी का आगाज

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 21, 2016 11:11AM
अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और फिर होकर लौटे शिखर धवन राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप बी के छठे दौर के मैच में जीत को तरस रही दिल्ली की पारी का आगाज करेंगे।
वायनाड। अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और फिर होकर लौटे शिखर धवन राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप बी के छठे दौर के मैच में जीत को तरस रही दिल्ली की पारी का आगाज करेंगे। गंभीर को भारतीय टीम से रणजी मैच खेलने की अनुमति मिल गई है जबकि धवन अंगूठे के फ्रेक्चर से उबर चुके हैं।
मुख्य कोच केपी भास्कर ने बतया, ''गंभीर और धवन पारी का आगाज करेंगे जबकि उन्मुक्त चंद तीसरे नंबर पर उतरेंगे। हमारे लिये यह करो या मरो का मैच है। हमने अगले तीन में से कम से कम दो मैच जीतने हैं ताकि नाकआउट चरण के लिये क्वालीफाई कर सकें।''
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़