गंभीर और शिखर करेंगे दिल्ली के लिये पारी का आगाज

अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और फिर होकर लौटे शिखर धवन राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप बी के छठे दौर के मैच में जीत को तरस रही दिल्ली की पारी का आगाज करेंगे।

वायनाड। अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और फिर होकर लौटे शिखर धवन राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप बी के छठे दौर के मैच में जीत को तरस रही दिल्ली की पारी का आगाज करेंगे। गंभीर को भारतीय टीम से रणजी मैच खेलने की अनुमति मिल गई है जबकि धवन अंगूठे के फ्रेक्चर से उबर चुके हैं।

मुख्य कोच केपी भास्कर ने बतया, ''गंभीर और धवन पारी का आगाज करेंगे जबकि उन्मुक्त चंद तीसरे नंबर पर उतरेंगे। हमारे लिये यह करो या मरो का मैच है। हमने अगले तीन में से कम से कम दो मैच जीतने हैं ताकि नाकआउट चरण के लिये क्वालीफाई कर सकें।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़