घाना के मुक्केबाज शाकुल सामेद डोप टेस्ट में फेल, आयोजकों ने किया खिलाड़ी को बैन

BOXING
प्रतिरूप फोटो
Google common license
डोप परीक्षण में नाकाम रहने पर घाना का मुक्केबाज निलंबित हो गया है।बयान के अनुसार, ‘‘उनके पास आरोप तय होने से पहले अब अपने बी नमूने का परीक्षण की अपील करने सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध कराने का मौका होगा।

बर्मिंघम।घाना के मुक्केबाज शाकुल सामेद को राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिबंधित दवा सेवन के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद निलंबित कर दिया। खेलों के डोपिंग रोधी और चिकित्सा आयोग ने यह जानकारी दी।, राष्ट्रमंडल खेलों ने एक बयान में कहा, ‘‘उनके ए नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ (मास्किंग एजेंट - फ़्यूरोसेमाइड) पाया गया था।

इसे भी पढ़ें: CWG 2022: बर्मिंघम में जीतेगा तो भारत ही... खिलाड़ियों ने किया शानदार आगाज... पढ़ें सभी अपडेट्स

इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें और घाना राष्ट्रमंडल खेल संघ को सूचित कर दिया गया है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘उनके पास आरोप तय होने से पहले अब अपने बी नमूने का परीक्षण की अपील करने सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध कराने का मौका होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़