गोवा को फीफा अंडर-17 विश्व कप मेजबानी की मंजूरी मिली

गोवा अब कोच्चि और नवी मुंबई के साथ अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी का स्थल होगा। गोवा को मेजबानी के लिये फुटबाल की विश्व संस्था के उच्च स्तरीय दल से हरी झंडी मिल गयी।

फर्तोडा। गोवा अब कोच्चि और नवी मुंबई के साथ अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी का स्थल होगा। गोवा को मेजबानी के लिये फुटबाल की विश्व संस्था के उच्च स्तरीय दल से हरी झंडी मिल गयी। फीफा के 13 सदस्यीय दल ने स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के साथ मिलकर मुआयना किया कि गोवा 2017 फीफा अंडर-17 विश्व कप के मैचों की मेजबानी और ट्रेनिंग सत्र के लिये तैयार है या नहीं। 

इस दौरे के बाद एलओसी और फीफा के विशेषज्ञों ने काम पर संतोष व्यक्त की जिससे गोवा इसकी मेजबानी के लिये कोच्चि और नवी मुंबई के साथ तीसरा स्थल बन गया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़