गोल्फ: भारतीयों में सबसे आगे भुल्लर, सात भारतीयों ने कट में बनाई जगह

Gaganjeet Bhullar
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एशियाई टूर में नौ बार के विजेता भुल्लर 36 होल के बाद इवन पार के स्कोर पर हैं और वह सप्ताहांत में सात भारतीयों की अगुवाई करेंगे। भुल्लर अभी संयुक्त 27वें स्थान पर हैं

गगनजीत भुल्लर ने अंतरराष्ट्रीय सीरीज मोरक्को गोल्फ प्रतियोगिता के दूसरे दौर में एक अंडर 72 का कार्ड खेला और वह भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं। एशियाई टूर में नौ बार के विजेता भुल्लर 36 होल के बाद इवन पार के स्कोर पर हैं और वह सप्ताहांत में सात भारतीयों की अगुवाई करेंगे। भुल्लर अभी संयुक्त 27वें स्थान पर हैं।

इसे भी पढ़ें: आईसीसी चेयरमैन पद के चुनावों में ग्रेग बार्कले को चुनौती दे सकते हैं जिंबाब्वे के मुकुहलानी

कट में जगह बनाने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में एसएसपी चौरसिया (73-74) और अमन राज (74-73) संयुक्त 32वें, ज्योति रंधावा (73-75) संयुक्त 39वें, विराज मडप्पा (75-74) और करणदीप कोचर (75-74) संयुक्त 50वें तथा अजितेश संधू (74-76) संयुक्त 62वें स्थान पर हैं। भारतीय खिलाड़ियों में वीर अहलावत (76-79), एस चिक्कारंगप्पा (79-77) और हनी बैसोया (76-81) कट से चूक गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़